
Sonia Gandhi: कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress president Sonia Gandhi) से ईडी ने कई कड़े सवाल पूछे हैं, सूत्रों के मुताबिक उनसे पूछा गया है कि जिस बैठक में AJL ने ये लोन मंजूर किया, उसमें सोनिया थी या नहीं? उनसे AJL के शेयरहोल्डर्स और उनकी हिस्सेदारी के बारे में भी पूछताछ की गई। हालांकि उनसे पूछताछ को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक बार फिर आमने सामने आ गए हैं। जहां कांग्रेस इस बात को मुद्दा बना रहा है कि अभी सोनिया गांधी से अभी कितनी और पूछताछ होगी, इसका कुछ पता नहीं है। उधर बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ एक परिवार को बचाने के लिए सत्याग्रह का ढोंग कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी से पूछा गया कि AJL में कितने डायरेक्टर थे और उनके पास कितनी हिस्सेदारी थी। AJL के शेयर किस आधार पर बांटे गए। एजीएल को दिया गया 90 करोड़ रुपये का लोन बैलेंसशीट में क्यों नहीं दिखाया गया। जिस बैठक में लोन देने का फैसला किया गया, उसमें आप मौजूद थी या नहीं।
इधर बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस जिस प्रदर्शन को सत्याग्रह का नाम दे रही है, वो सच छुपाने के लिए किया जा रहा है। ये एक परिवार को बचाने के लिए किया जा रहा है, ना कि देश के लिए। गांधी परिवार को चाहिए कि इंवेस्टिगेशन की जांच में सहयोग करे, लेकिन वो अपने को कानून से ऊपर समझते हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस अंतरिम अधय्क्ष सोनिया गांधी को ईडी ने तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया था। इसपर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पहले राहुल गांधी से पांच दिनों तक लगभग 50 घंटों तक पूछताछ की। अब सोनिया गांधी को तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हमें नहीं पता कि उनसे कितनी दिनों तक पूछताछ होगी।