
Sonia Gandhi ED Interrogation: सोनिया गांधी ईडी पूछताछ नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज शाम तक फिर पूछताछ कर सकता है। ईडी ने सोनिया गांधी की सेहत को देखते हुए तैयारी की है। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रियंका गांधी दवाओं के साथ मौजूद रहेंगी। सोनिया गांधी की सेहत को देखते हुए ईडी ने करीब तीन दर्जन सवालों की लिस्ट तैयार की है। ईडी सोनिया से सीधे मामले से जुड़े सवाल पूछेगी और देर शाम तक पूछताछ चल सकती है। बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी की सेहत को देखते हुए ईडी मुख्यालय काफी सतर्क है और अधिकारी मास्क पहनकर पूछताछ करेंगे।
ईडी ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेस नेताओं से भी पूछताछ की है। सोनिया गांधी से आज दूसरे राउंड के लिए पूछताछ होनी है। खबरों के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि सोनिया गांधी ईडी के सामने अपना बयान दर्ज कराने के लिए दोपहर में मौजूद हो सकती हैं। वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन सख्त है। राजधानी दिल्ली के राज घाट के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है।
प्रशासन ने की ये तैयारी
ईडी द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने सड़क से संसद तक विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर ली है। वहीं सोनिया गांधी की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली के 10 जनपथ स्थित उनके आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इससे पहले गुरुवार को ईडी ने सोनिया गांधी से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान कांग्रेस ने एक बार फिर देशभर में सत्याग्रह का ऐलान करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर केंद्र की जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था।