
Read Time:1 Minute, 6 Second
कांग्रेस की कल होने वाली सीवीसी की बैठक से पहले सोनिया गांधी ने वार्किंग प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा देने की इच्छा जाहिर की है। इस मामले पर कुछ देर बाद और खबर मिलने की उम्मीद है। कल होने वाली बैठक से पहले पार्टी के करीब 23 नेताओं से सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में भारी फेरबदल करने के लिए कहा था। कल इन पत्रों पर जवाब देना पड़ सकता है। लिहाजा इससे पहले ही सोनिया ने अपना पद छोड़ने की मंशा जाहिर कर दी। अब एक बार फिर पार्टी में बयानों के दौर शुरू होने की आशंका है।
देश की सबसे पुरानी पार्टी इन दिनों भारी संकट से गुजर रही है। कभी देश पर एकछत्र राज करने वाली कांग्रेस को अब अपने लिए एक अदद अध्यक्ष नहीं मिल रहा है।