
Read Time:1 Minute, 3 Second
लद्दाख के चुशलू में विशेष दल के लिएर शहीद
पैंगोंग के दक्षिणी इलाके में असली नियंत्रण रेखा यानी एलएसी पर चीनी सैनिकों के खिलाफ अभियान के दौरान सेना के विशेष दस्ते विकास रेजिमेंट के कंपनी के लीडर 51 वर्षीय नेईमा तेंजिन शहीद हो गए। वहीं जवान तेनजिन लादेन (24) घायल हैं।
इस दौरान चीनी सैनिकों के हताहत होने और कुछ को भारतीय सैनिकों द्वारा पकड़े जाने की अपुष्ट सूचना भी सामने आई है। लेह की तिब्बती कॉलोनी के हैं यह युवा। शहीद तेंजिन का पार्थिव शरीर लेह में उनके परिवार को सौंपा गया है। लेह में लगभग डेढ़ लाख तिब्बती शरणार्थियों की कॉलोनी है। तेंजिन व घायल लादेन यही से है।