सुशांत की मौत मामले में रिया चक्रवर्ती चारों ओर से घिरती नज़र आ रही है। एक समय सुशांत की मौत के बाद परिवार से दुख भी नहीं जताने वाली रिया के भाई से सीबीआई पूछताछ कर रही है। पिता को सीबीआई ने समन कर दिया है। रिया के ड्रग्स गैंग का खुलासा हो ही चुका है। ये भी मालूम चल चुका है कि उसने अपने लैपटॉप और फोन से डेटा डिलीट करवाया। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक जल्द ही रिया से पूछताछ होगी।
सीबीआई आज मुंबई में रिया के भाई शोविक चक्रबर्ती पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक शोविक जिन कंपनियों में डायरेक्टर था। उसमें पैसा किसका लगा हुआ था। कितना पैसा लगा था। शोविक इससे पहले क्या करता था और सुशांत की मौत से उसे क्या फायदा क्या नुकसान हुआ। इसकी जानकारी भी सीबीआई शोविक से ले रही है। दूसरी ओर रिया के पिता को भी सीबीआई ने समन किया हुआ है। जल्दी ही उनसे भी पूछताछ होगी। इसके बाद जो भी जानकारी मिलेगी। उसके आधार पर रिया को सीबीआई पूछताछ के लिए बुलाएगी। जानकारी के मुताबिक रिया को अभी तक सीबीआई ने बेहद शातिर माना है। उनसे जिस तरह से काम किया है वो बेहत चालाकी से किए हुए नज़र आ रहे हैं। इसलिए सीबीआई रिया को बुलाने से पहले अपनी पूरी जानकारी और सुबूत जुटा लेना चाहती है। ताकि रिया को बचने के लिए कोई रास्ता ना मिले।
सीबीआई को रिया के ड्रग्स रैकेट में भी शामिल होने के सूबुत हाथ लगे हैं। उसमें से कुछ मीडिया में लीक भी हुए। लेकिन सबसे बड़ी बात जो सीबीआई के हाथ लगी है। वो ये कि रिया के लैपटॉप और फोन में ऐसा क्या डेटा, चैट या फिर डिटेल थी जोकि उसने एक कंप्यूटर इंजीनियर को बुलाकर बकायदा डीलिट कराई। इन सूबुतों के मिलने के बाद सुशांत का परिवार भी अब सीधे तौर पर रिया और उसके परिवार को ही सुशांत की हत्या का आरोपी बता रहा है।