
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक नया खुलासा हुआ है और वो ये है कि सुशांत कि बहन प्रियंका ने सुशांत की मौत से एक हफ्ते पहले ही सुशांत को एंग्जाइटी के लिए कुछ दवाएं लेने को कहा था। इससे पहले सुशांत का परिवार इस बात को कहता आया है कि उन्हें सुशांत की डिप्रेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। हालांकि इस बारे में सुशांत के परिवार के वकील ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से सुशांत कुछ खुला नहीं था। इसलिए प्रियंका ने तनाव के लिए दिल्ली के एक डॉक्टर से कुछ दवाएं लिखवाकर भेजी थी।
सीबीआई की जांच में सामने आया है कि सुशांत की मौत से छह दिन पहले सुशांत और उसकी बहन प्रियंका के बीच फोन पर मैसेज के जरिए बातचीत हुई थी। इसमें सुशांत ने प्रियंका को अपने एंग्जाइटी अटैक के बारे में बताया था। इसपर प्रियंका ने बाद में कुछ दवाइयां सुशांत को बताई थी। जोकि दिल्ली के आरएमएल के डॉक्टर ने प्रियंका को लिखकर दी थी। दवा का नाम बताते हुए प्रियंका ने सुशांत को लिखा था कि एक दवा एंग्जाइटी अटैक पर लेना और दूसरी दवा इसके एक हफ्ते के बाद शुरू करना।
हालांकि इसके बारे में जब सुशांत के परिवार के वकील के के सिंह ने बताया कि उन्हें जो कहानी उन्होंने बयान की है । ये बात उसी को सपोर्ट करती है। परिवार ने कहा है कि उन्हें नहीं मालूम था कि सुशांत को कोई मानसिक बीमारी है। लेकिन एंग्जाइटी के बारे में सुशांत ने परिवार को बताया था। लॉकडाउन की वजह से प्रियंका ने उसे दवाइयां बताई थी। जोकि एक डॉक्टर ने लिखी थी।