
T Raja Singh arrested: तेलंगाना में जहां एक ओर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन और कांग्रेस समेत कई दलों के मुस्लिम खुलेआम कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं और सर तन से जुदा की धमकियां दे रहे हैं, हालांकि इनमें से कुछ को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी ओर तेलंगाना में बीजेपी के निलंबित विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि कई बड़े मुस्लिम नेता अभी भी धमकियां देकर भी खुलेआम घूम रहे हैं।
टी राजा सिंह को इस बार पीडी ऐक्ट (Preventive Detention act) में गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले उन्हें मोहम्मद पैगंबर पर विवादित बयान के लिए गिरफ्तार किया गया था। बाद में कोर्ट ने उन्हें रिहा कर दिया था। हैदराबाद पुलिस के मुताबिक पीडी के आदेश में उन्हे सेंट्रल जेल, चेरियापल्ली में बंद किया जा रहा है। टी राजा के बयान के बाद पूरे तेलंगाना में विरोध हो रहा। लेकिन राजा को ही पीडी एक्ट में गिरफ्तार किया गया है?
पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी पर भारी विरोध के बाद, पुलिस ने मंगलवार को राजा सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। इसी तरह राजा सिंह का भारी समर्थन भी हो रहा है। उनकी गिरफ्तारी के विरोध में इलाके में दुकानें भी बंद रखी गई। हालांकि, उन्हें उसी दिन अदालत ने जमानत भी दे दी थी। इस बीच, पुलिस ने राजा सिंह की गिरफ्तारी के बाद मंगलहट और आसपास के इलाकों में भारी सुरक्षा व्यवस्था लगा दी थी।
सिर्फ राजा सिंह पर ही लगा पीडी ऐक्ट
पीडी का पूरा नाम प्रिवेंटिव डिटेंशन एक्ट है यानी एहतियातन हिरासत है। ये एक्ट साल 1950 में लागू किया गया था। इसमें पुलिस किसी भी व्यक्ति को शक के आधार पर गिरफ्तार कर सकती है। इस एक्ट में पुलिस को व्यक्ति को कारण बताने की जरूरत नहीं पड़ती और 24 घंटे के अंदर मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने की भी बाध्यता भी नहीं होती।