
Target Killing in Kashmir: जम्मू कश्मीर में फिर से टारगेट किलिंग हुई है, इस बार आतंकियों ने एक बिहार के मुस्लिम युवक (Bihari muslim killed) को ही गोलियों का शिकार बनाया है। कल सेना के एक कैंप (terrorist attack on army camp) पर हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के सदुनारा गांव में आतंकियों ने शुक्रवार तड़के एक मजदूर को गोली मारी, जिसकी मौत हो गई है।
गरीब मोहम्मद अमरेज महज 19 साल का था और रोज़ी रोटी कमाने बिहार के मधेपुरा से कश्मीर आया था। घटना के बाद पुलिस इलाके में आतंकियों की तलाश कर रही है। कश्मीर पुलिस ने एक बयान में बताया कि आतंकियों ने मजदूर पर गोलियां चलाईं और जिससे वो घायल हो गया। बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
Jammu Kashmir: इस साल अब तक 100 आतंकियों का सफाया, 30 पाकिस्तानी भी शामिल
अमरेज के भाई ने पत्रकारों को बताया कि हम दोनो भाई सो रहे थे, तभी मेरे भाई ने मुझे उठाकर बोला कि फायरिंग हो रही है, लेकिन मैंने बोला कि ये तो होता रहता है, सो जा। थोड़ी देर बाद मैंने देखा कि मेरा भाई वहां सोया नहीं था। मैं उसे बाहर ढूंढने गया तो देखा कि वो खून से लथपथ पड़ा हुआ था। मैंने सेना को फोन किया और उसे अस्पताल भी ले गए, लेकिन उसने रास्ते में ही वो नहीं रहा।