
अभी यह चीजें सबसे ज्यादा बिक रही हैं
कोरोना की वजह से लोगों की जीने का तरीका ही बदल गया है। इस दौरान लोगों ने कुछ नई चीजें खरीदना शुरू कर दिया है जो उन्हें लगता है कि इस समय यही जरूरी है।
आयुर्वेदिक सामान
सेहतमंद रहने के लिए च्यवनप्राश जैसे पारंपरिक प्रोडक्टों की बिक्री में तेजी आई है। जून में च्यवनप्राश की बिक्री 283 फीसदी और शहद की 39 फीसदी बढ़ी है। अप्रैल-जून के दौरान कुछ एक कंपनियों की च्यवनप्राश की बिक्री तो 700 फीसदी तक बढ़ी है। बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने अप्रैल और जून के दौरान बिक्री में सर्वाधिक बढ़ोतरी दर्ज की है।
तुरत फुरत खाना
मार्च से मैगी नूडल्स काफी लोकप्रिय हैं। अप्रैल और मई के दौरान पार्ले प्रोडक्ट्स के पार्ले-जी बिस्कुट की बिक्री में भी रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई। सरकारी एजेंसियों और एनजीओ ने जरूरतमंदों को इस दौरान ये बिस्कुट बांटे।
लैपटॉप टैब
ऑनलाइन एजुकेशन के लिए मार्च से कुल लैपटॉप टैब सर्च में दोगुने की बढ़त देखने को मिली है। 15,000 रुपये के अंदर कीमत के टैबलेट की मांग बढ़ी है।
गोल्ड लोन
अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए वे गोल्ड ज्वेलरी पर लोन लेने के लिए मजबूर हुए हैं। कई छोटे व्यापारी भी अपना कारोबार चलाने के लिए गोल्ड लोन ले रहे हैं।
कुकिंग का सामान बिकना ज्यादा हुआ। इससे जूसर, मिक्सर, माइक्रोवेव और टोस्टर सहित व्हाइट गुड्स की मांग जुलाई में चार गुना बढ़ गई। फ्लिपकार्ट की रिपोर्ट से इसका पता चलता है. वैक्यूम क्लीनर जैसे हाईजीन अप्लायंस की मांग जुलाई में कोरोना महामारी से पहले की तुलना में चार गुना रही। बर्तन धोने की मशीन की मांग बढ़ी है।
सैलून बंद रहने के कारण ट्रिमर और ग्रूम्स किट की मांग बढ़ी।