
Urvashi Rautela: भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे टी-20 क्रिकेट मैच में खिलाड़ियों के अलावा अभिनेत्री उर्वशी राउतैला की भी ख़ासी चर्चा हो रही है। वो दुबई के स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाती हुई नज़र आई। उनके मैच देखते हुए फोटो के साथ सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। उनके साथ भारत के विकेटकीपर रिषभ पंत की तस्वीरे भी शेयर की गई। साथ ही उर्वशी के बारे में भी काफी कुछ लिखा गया।
दरअसल इससे पहले उर्वशी और रिषभ पंत के बीच किसी तरह के संबंध को लेकर लगातार ख़बरें आती रही थी। बाद में दोनों के बीच में ट्विटर पर झगड़ा भी हुई था। जिसमें दोनों ने एक दूसरे को खरी खोटी भी सुनाई थी। आज के मैच में जहां रिषभ पंत नहीं खेल रहे हैं। इस मैच को देखने के लिए उर्वशी पहुंची है। इसलिए सोशल मीडिया पर तो उर्वशी ट्रेंड भी कर रही हैं।