
बारिश और भूस्खलन से रुद्रप्रयाग जनपद में बीस से अधिक सड़के बंद
छेनागाड़-बक्सीर मोटरमार्ग एक माह से पड़ा है बंद
पुल न होने से मोटरमार्ग पर बह रहे उफान में आये गदेरे, फंस रहे हैं वाहन
सौ से ज्यादा गांव मोटरमार्ग बंद होने से प्रभावित
रुद्रप्रयाग। बारिश और भूस्खलन के कारण रुद्रप्रयाग जनपद में अभी भी 20 से अधिकांश मोटरमार्ग बंद हैं। जनपद के सबसे दूरस्थ क्षेत्र पूर्वी बांगर को जोड़ने वाला छेनागाड़-बक्सीर मोटरमार्ग विगत एक माह से बंद पड़ा है। बांगर क्षेत्र की हजारों की आबादी किसी तरह से पैदल आवाजाही करके रोजमर्रा की सामग्री का जुगाड़ कर रही है। यहां मोटरमार्ग पर नदी बह रही है और वाहन पानी के बहाव में फंस रहे हैं।
बारिश और भूस्खलन का रुद्रप्रयाग जनपद में बुरा असर देखा जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली 20 से अधिक सड़के बंद होने के कारण ग्रामीण जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं, जिनका पिछले एक माह से जिला मुख्यालय से ही संपर्क कटा हुआ है। लिंक मोटरमार्गों पर जगह-जगह मलबा आया हुआ है। प्रशासन का ध्यान सिर्फ बद्रीनाथ हाईवे और केदारनाथ हाईवे को ही सुचारू करने में है। ऐसे में जनता की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं। मोटरमार्ग बंद होने की दिशा में जिले के सौ से अधिक गांवों के ग्रामीण पैदल आवाजाही करने को मजबूर हैं।
तस्वीरों में भी देखा जा सकता है कि पूर्वी बांगर क्षेत्र के छेनागाड़-बक्सरी मोटरमार्ग पर तेज बहाव में आया गदेरा बह रहा है और बीच में एक मैक्स वाहन फंस गया है। यह वाहन पानी के तेज बहाव और दलदल में फंसा हुआ है। मोटरमार्ग पर पुल न होने से मजबूरी में वाहन चालकों को सड़क पर बह रहे गदेरों के ऊपर ही जान जोखिम में डालकर वाहनों को ले जाना पड़ रहा है।
इधर, जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और लोक निर्माण विभाग की सडकें बंद पड़ी हैं
बंद पड़े लिंक मोटरमार्गों को खोलने का कार्य जारी है। जगह-जगह जेसीबी मशीन भिजवाई गई हैं। मानसून सीजन को देखते हुए पहले ही स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाईयां भेजी गयी हैं और सस्ते-गल्ले की दुकानों में राशन भिजवाया गया है, जिससे ग्रामीणों को कोई भी परेशानी न हो।