
मुस्लिम कट्टरपंथियों ने उनके खिलाफ आवाज उठाने वाले हिंदूओं को धमकी देना शुरू कर दिया है। अब तक मुस्लिम कटटरपंथी उदयपुर में कन्हैया लाल, अमरावती में उमेश कोल्हे और भोपाल में निशांत राठौर की हत्या कर चुके हैं। वहीं अब सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे वकील विनीत जिंदल का दावा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। विनीत जिंदल ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि जब वह अपने घर पहुंचे तो एंट्री गेट के अंदर एक पैम्फलेट पड़ा था, जिसमें लिखा है- अल्लाह का मैसेज विनीत जिंदल तेरा भी सर बॉडी से को जाएगा जल्द।
धमकी भरा पत्र मिलने के बाद वकील विनीत जिंदल ने 100 नंबर पर पीसीआर कॉल की। इसके साथ ही विनीत जिंदल ने धमकी भरे पर्चे को ट्वीट करते हुए कहा, ‘आज जिहादियों ने मेरा सिर अलग करने की धमकी दी और मेरे घर भेज दिया। जिंदल ने बताया कि घर में सीसीटीवी लगा हुआ है, लेकिन कागज का फेंकने वाला सीसीटीवी में कैद नहीं हुआ है।
घर में मिली चिट्ठी
वकील विनीत जिंदल ने दावा किया कि कल जब मैं अपने घर आया तो मुझे अपने घर परिसर में एक पत्र मिला जिसमें मुझे जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। पत्र में लिखा है, ‘विनीत जिंदल तेरा सर भी तन से जूडो करेंगे जल्ली’ (आपका सिर जल्द ही सिर कलम कर दिया जाएगा, विनीत जिंदल)।
चिश्ती के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत
वकील विनीत जिंदल का कहना है कि मैंने अजमेर शरीफ दरगाह चिश्ती (आदिल चिशी) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, इस पत्र से पहले मुझे अंतरराष्ट्रीय कॉलर से कई धमकियां मिली हैं, इसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी। फिलहाल दिल्ली पुलिस का एक पीएसओ विनीत जिंदल की सुरक्षा में तैनात है। इस मामले में डीसीपी नॉर्थ ईस्ट उषा रंगनानी ने कहा कि अभी हमारे पास पीसीआर कॉल आई है, हम इसकी जांच करेंगे, विनीत जिंदल को दिल्ली पुलिस पहले ही सुरक्षा दे चुकी है, उनकी सुरक्षा में दिल्ली पुलिस का एक पीएसओ तैनात किया गया है। सूत्रों के मुताबिक जिंदल ने कुछ दिन पहले ही एक और पीएसओ की मांग की थी।