
21 सितंबर से नौवीं से बारहवीं कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने के केंद्र सरकार के फैसले पर ज्यादातर राज्य असहमति दिखा रहे हैं जबकि पेरेंट्स भी इसे लेकर राजी नहीं है।
अभी तक मिली खबरों के मुताबिक सिर्फ मध्य प्रदेश, असम और हरियाणा 21 सितंबर से अपने यहां स्कूल खोलने को लेकर राजी हुए हैं लेकिन वहां भी कितने छात्र स्कूल आएंगे इसे लेकर प्रशासन भी असमंजस में हैं।
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, राजस्थान गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश, केरल और झारखण्ड जैसे राज्यों ने 21 सितंबर से स्कूल खोलने को लेकर साफ इनकार कर दिया है।
उधर दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है कि दिल्ली के स्कूल 4 अक्टूबर तक बंद रहेंगे, उसके बाद स्कूल खोलने को लेकर विचार किया जाएगा
नहीं मान रहे ज्यादातर मां बाप
दिल्ली के धौला कुआं स्थित जाने-माने स्कूल स्प्रिगडेल्स ने 22 सितंबर के बाद से 9वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोलने को लेकर अभिभावकों से सहमति मांगी थी, इसके लिए अभिभावकों को फॉर्म भेजा गया था लेकिन सिर्फ सात से आठ अभिभावकों ने ही अपने बच्चों को स्कूल भेजने की सहमति भेजी है।