देश में अक्सर इंटोलरेंस पर देश छोड़ने तक की बात करने वाले आमिर खान को लेकर देश में एक वर्ग काफी नाराज और गुस्से में है। और तो और इस मामले को लेकर देश की सियासत में भी उबाल आ गया है। तुर्की के राष्ट्रपति के साथ आमिर खान का मेलजोल भाजपा, आरएसएस और विहिप से जुड़े बहुत लोगों को रास नहीं आया है, दूसरी ओर कांग्रेस इस पूरे हंगामे को फिजूल बताने की कोशिश कर रही है। दरअसल आमिर ख़ान ने तुर्की की प्रथम महिला से मुलाकात की। तुर्की
अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के खिलाफ एजेंडा चलाता आ रहा है।
आमिर खान इस वक्त अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के सिलसिले में तुर्की में हैं। इस दौरान उन्होंने रविवार को तुर्की के राष्ट्रपति ) की पत्नी एमीन एर्दोगन से मुलाकात की थी। इस्तांबुल स्थित राष्ट्रपति भवन हुबेर मैंशनमें हुई इस मुलाकात की तस्वीर को तुर्की की प्रथम महिला एमीन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया थी।
इस ट्वीट में उन्होंने खुशी जताई की आमिर खान अपनी फिल्म की शूटिंग तुर्की के अलग-अलग इलाकों में करना चाहते हैं। वहीं इस मुलाकात के बाद आमिर खान ट्रोल हो रहे हैं।
गौरतलब है कि तुर्की के राष्ट्रपति एर्दवान लगातार भारत विरोधी बयानों के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। कश्मीर को लेकर भी तुर्की भारत के विरोध में रहा है। तुर्की पाकिस्तान के हिसाब से अपने बयान देता रहता है। ख़ासकर जब भारत ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया था, तब तुर्की ने पाकिस्तान के साथ-साथ भारत का विरोध किया था।
ऐसे में आमिर ख़ान की तुर्की की प्रथम महिला से मुलाकात को एक बड़ा वर्ग आमिर ख़ान को देश विरोधी मान रहा है। उनका कहना है कि एक ओर तो भारत जैसे शांतिप्रिय देश को आमिर ख़ान ने रहने योग्य नहीं बताया था। जबकि दूसरी ओर वो खुद ऐसे देश में जाकर वहा की प्रथम महिला से मिल रहे हैं जोकि भारत का विरोधी है।
धर्म के कारण तुर्की हमेशा भारत के खिलाफ रहता है और धर्म की वजह से ही आमिर ख़ान इस देश में शुटिंग कर रहे हैं और भारत विरोधी लोगों से मिल रहे हैं। ऐसे में आमिर ख़ान के खिलाफ ट्विटर पर एक अभियान चल गया है। आमिर खान के ‘असहिष्णुता ‘ से जुड़े बयान ने देश भर में बवाल करवा दिया था। फिल्म पीके को लेकर भी हिंदूवादी संगठनों ने उन पर खूब हल्ला बोला था। फिल्म में आमिर खान ने हिंदु धर्म को लेकर बहुत से सवाल खड़े करने की कोशिश की थी। जनवरी 2018 में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बॉलीवुड के इवेंट में तमाम सितारों से मुलाकात की थी। लेकिन बुलाए जाने पर भी आमिर ने इस इवेंट में हिस्सा नहीं लिया था, इसको लेकर वो सवालों के घेरे में आए थे। भाजपा नेता मनोज तिवारी और सुब्रमण्यम स्वामी सहित कई भाजपा नेताओं ने आमिर खान की इस मुलाकात पर सवाल उठाए। वहीं कई विहिप नेताओं ने भी फिल्म अभिनेता पर कई आरोप लगाए।